अगर आप गणित में हैं कमजोर या करना चाहते है टॉप तो अपनाएं ये टिप्स,/how to gain good marks in mathmatics

अगर आप गणित में हैं कमजोर या करना चाहते है टॉप तो अपनाएं ये टिप्स,/how to gain good marks in mathmatics

हेलो दोस्तों आपके अपने इस प्यारे से पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है, इसमें हम बात करने वाले हैं ,कि आप अगर गणित में कमजोर हैं, तो आप क्या कर सकते हैं, आप कैसे टॉप कर सकते हैं,सारी बातों पर हम चर्चा करने वाले हैं ,इसमें आपको हम यह भी बताएंगे कि आप गणित में कमजोर होते हुए भी कुछ ट्रिक को अपनाकर आप गणित में टॉप कैसे कर सकते हैं, कैसे अच्छा नंबर पा सकते हैं, सारी बातों को हम यहां पर चर्चा करेंगे और आपसे कुछ अनुभव साझा करेंगे और आपको यहां पर बेस्ट से बेस्ट ट्रिक्स बताएंगे जिससे कि आप गणित में अच्छा से अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
आपको हम कुछ पॉइंट्स बताएंगे जिससे आप अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

1. फॉर्मूला को अच्छे से समझे

बहुत से हमारे ऐसे मित्र हैं जो गणित में बहुत ही कमजोर होते हैं, कमजोर क्यों होते हैं, हम उसकी भी चर्चा करेंगे कमजोर वह इसलिए होते हैं, क्योंकि वह फॉर्मूला लगाना जानते हैं ,लेकिन यह नहीं जानते कि जो फार्मूला हम लगा रहे हैं ,आखिर में उसकी उत्पत्ति कैसे हुई है अगर आप यह जान गए कि आप जो फार्मूला लगा रहे हैं, उसकी उत्पत्ति कहां से हुई उसको हम कहां से लाए हैं उसको कैसे हम और मॉडिफाई कर सकते हैं ,उस फार्मूले से हम कैसे नया फार्मूला निकाल सकते हैं, जिस दिन आप यह चीज करने लगे तो आप समझ लीजिए मैथ में एकदम तेजी से आगे बढ़ते जाएंगे आप सिर्फ फार्मूले को मत लगाइए आप फार्मूला लगाते समय यह भी ध्यान दीजिए किया फार्मूला कैसे आया और आपको मैथ के बेसिक चीज आना जरूरी है, जैसे जोड़ घटाना गुणा भाग यह हमारी बेसिक चीजें हैं, जिसमें आप भी न्यू के सवालों को भी अच्छी तरीके से समझ सकते हैं तो इतनी सारी बातें हैं अगर आप इन बातों को ध्यान देते हैं तो आप मैथ में निश्चित रूप से टॉप कर सकते हैं।

2. सही फार्मूले का उपयोग

तो मेरे प्यारे दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि आप जब मैथ में किसी भी क्वेश्चन को सॉल्व करने करने बैठे हैं, तो आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि आप कौन से फार्मूले का प्रयोग कौन से सवाल के लिए कर रहे हैं, अगर आप सवाल समझ रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही आसान हो जाता है ,अगर आप सवाल नहीं समझ रहे हैं, तो यह चीज आपके लिए समझना बहुत कठिन हो जाता है तो आपको सही सवाल के लिए सही फार्मूले का लिखना बहुत ही आवश्यक है, तो इसलिए हम कहेंगे कि आप किसी भी क्वेश्चन के लिए सही फार्मूले का उपयोग करिए।

3.मैथ के सवालों को रटना
बहुत से हमारे दोस्त मैथ की सवालों को ratne का काम करते हैं, वह सोचते हैं कि हम इस सवाल को याद करके एग्जाम में बैठेंगे तो हम उसको सॉल्व कर ले जाएंगे उनका यह सोचना उनका बिल्कुल भी गलत होता है ,क्योंकि आप मैथ की कितनी सवालों को याद कर सकते हैं ,दो तीन चार या पांच लेकिन जहां पर आपकी 15,20 सवालों आती हैं, वहां पर आपको याद करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, अगर आपको फार्मूले मालूम है ,अगर आपकी प्रेक्टिस सही हैं ,तो आप अच्छे से अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

4.प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करें
मेरे प्यारे दोस्तों आप गणित बहुत कमजोर हैं, आपको मैथ में सवाल सॉल्व करना नहीं आता तो आपके लिए प्रैक्टिस करना बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है यदि आप मैथ में प्रैक्टिस करते हैं तो आपके लिए यह प्रैक्टिस मैच में तूफान लाने का कार्य करेगी आप मैथ में जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आप अपने नंबर को उतना ही ज्यादा इंप्रूवमेंट कर पाएंगे आप ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करके आप ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन को सॉल्व कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा सवालों को समझ पाएंगे तो इसी तरीके से ही आप मैथ को समझ पाएंगे और मैं आपको समझ पाएगी तो यही नियम होता है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगती है, तो आप जरूर से शेयर करिएगा ।

हम आपको यही कहना चाहेंगे कि यदि आप गणित में अगर गणित का डर अपने अंदर से निकालना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा फोकस अपने ऊपर करना होगा आपको प्रेक्टिस ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए तो उपर्युक्त नियमों के द्वारा ही आप मैथ में टॉप कर सकते हैं आपके लिए जो ऊपर पॉइंट दिए हुए हैं वह बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *