Up board 2023

Up board 2023 : 27 फरवरी को आने वाले अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न ,एग्जाम में आने वाले सबसे बेहरीन प्रश्न 

Up board 2023 : 27 फरवरी को आने वाले अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न ,एग्जाम में आने वाले सबसे बेहरीन प्रश्न up

अगर आप यूपी बोर्ड की तैयारी कर रहें है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व तनु अम्ल के साथ संयोग करके हाइड्रोजन गैस निकालता है?
(a) क्लोरीन
(b) ताँबा
(d) सल्फर
(c) जस्ता (जिंक)
उत्तर-(c) जस्ता (जिंक)

Up board 2023
Up board 2023

प्रश्न2. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है
(a) धावन सोडा
(c) बेकिंग सोडा
(b) फिटकरी
(d) विरंजक चूर्ण
उत्तर-(b) फिटकरी
प्रश्न3. निम्नलिखित में दुर्बल अम्ल है- (2020 NK)
(a) HC (b) HCN (c) HNO, (d) H,SO,
उत्तर-(b) HCN

प्रश्न4.प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य (2013 FB)
(a) H+ आयनों का
(c) CH- आयनों का
(b) OH आयनों का
(d) Na+ आयनों का
उत्तर- (a) H+ आयनों का
प्रश्न 5. अम्लीय विलयन में लिटमस पेपर डालने पर उसका रंग होता है-
(a) पीला
(b) लाल
(c) गुलाबी
(d) नीला
उत्तर-(b) लाल
प्रश्न6.सल्फर डाईऑक्साइड का जलीय विलयन होता है-
(a) अम्लीय (b) क्षारीय (c) उदासीन (d) उभयधर्मी धोने के
उत्तर- (a) अम्लीय
प्रश्न7.सोडा का रासायनिक सूत्र है। (2020 NM)
(a) Nahco3
(c) CaOCl2
(b) Na 2 CO310H2O
(d) NaOH
उत्तर-(b)Na 2 CO310H2O
प्रश्न 8. हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का मान- (2011RF) [H] = 10,5 मोल/लीटर है। इसके pH का मान होगा-
(a) 5 (b) -5 (c) 9
(d) -9
उत्तर- (a) 5
प्रश्न 5. एक अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरिन्ज का रंग होता है-
(a) नीला (b) पीला
(c) लाल
(d) रंगहीन
उत्तर-(c) लाल
प्रश्न10. क्षारीय विलयन का pH है
(a) शून्य
(b) 7.
(c) 7 से कम
(d) 7 से अधिक
उत्तर-(d) 7 से अधिक
प्रश्न11. A, B, C तथा D विलयनों के pH (पी.एच.) मान क्रमशः 11,95,3.5 तथा 6.5 हैं। इनमें से सर्वाधिक क्षारीय विलयन है-
(a) B (b) C (c) A (d) D
उत्तर-(c) A
प्रश्न 12.निम्नलिखित में कौन-सा प्राकृतिक संसाधन है?
(a) गंगा नदी
(b) ईंटें (d) पुल
(c) सीमेंट
उत्तर- (a) गंगा नदी
प्रश्न13.भारत के किस प्रदेश में नगर सिंचाई परियोजना के नाम से पुकारा जाता है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर- (c) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न14.जल संग्रहण एक प्रक्रिया है जो सम्बन्धित है-
(a) जल नहरों का शाखान्वयन
(b) नदियों का शाखान्वयन
(c) वर्षा जल का संग्रहण
(d) गंदे जल का संग्रहण

उत्तर-(c) वर्षा जल का संग्रहण
प्रश्न15.कोयला तथा पेट्रोलियम परम्परागत ईंधन हैं जो निम्न परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुए हैं-
(a) केवल प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा (b) केवल वनस्पतियों के मृत शरीरों द्वारा
(c) सागरीय प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा (d) उपर्युक्त सभी।
उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न16. गंगा नदी में कॉलिफॉर्म जीवाणुओं के प्रचुर मात्रा में जाने का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) जल में अधजली लाशों को प्रवाहित करना
(b) इलेक्ट्रोप्लेटिंग उद्योगों से निकलने वाले बहिः का प्रवाहित किया जाना
(c) कपड़े धोना
(d) भस्म को जल में प्रवाहित करना
उत्तर- (a) जल में अधजली लाशों को प्रवाहित करना
प्रश्न 7. जाइगोट में गुणसूत्रों की संख्या होती है-
(2020 NJ)
(a) 4 X
(b) 3 X
(c) 2 X
(d) X
उत्तर- (c) 2 X

प्रश्न 17. मटर में बीजों का गोल आकार तथा पीला रंग होता है-
(a) अपूर्ण प्रभावी
(b) अप्रभावी
(c) संकर
(d) प्रभावी
उत्तर- (d) प्रभावी
प्रश्न 18. एक संकर संकरण की F2 पीढ़ी में शुद्ध तथा संकर गुणों वाले पौधों का प्रतिशत अनुपात होता है-
(a) 1/3
(b) 3/1
(c) 1/1
(d) 2/3
उत्तर- (c) 1/1
प्रश्न 19. मेण्डल ने आनुवंशिकता के प्रयोग जिस पौधे पर किये उसका नाम है-
(a) गुड़हल
(b) गेंदा
(c) गुलाब (d) मटर
उत्तर ..मटर
प्रश्न 20विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है? (U.P. 2019 BK, BM)
(a) चीन के विद्यार्थी
(b) चिम्पैंजी
(d) जीवाणु
(c) मकड़ी
उत्तर- (a) चीन के विद्यार्थी ।