जानिए किस प्रकार का प्रदुषण सबसे ज्यादा फैल रहा है/dengerous pollution of environment

जानिए किस प्रकार का प्रदुषण सबसे ज्यादा फैल रहा है/dengerous pollution of environment

आज आज के समय में प्रदूषण एक बहुत ही बड़ी समस्या बन चुकी है, हमारी पृथ्वी अब इतनी ज्यादा प्रदूषित हो रही है, कि हमारे पृथ्वी पर कुछ अनियमित क्रियाएं होने लग रही है ,अनियमित क्रियाओं का मतलब जैसे कि समय पर बरसात ना होना समय पर ठंडी आना गर्मी का ज्यादा रहना तो यह अनियमितताएं जो हमारी पृथ्वी पर हो रही हैं, इसका सिर्फ एक ही कारण है वह है प्रदूषण हमारे पृथ्वी पर इतनी ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है कि उसको रोकना अब मुश्किल सा लग रहा है, तो मेरे प्यारे दोस्तों अगर हम अपनी पृथ्वी को बचाना चाहते हैं, तो हमें इस प्रदूषण को रोकना अति आवश्यक है तो कुछ पॉइंट्स बताएंगे जिसके जरिए आप पृथ्वी पर होने वाले प्रदूषण को रोक सकते हैं, और साथ ही साथ अपने वातावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग कर सकते हैं, तो आप सहयोग करेंगे तभी पृथ्वी हमारी सुरक्षित रहेगी और जीव जीव जीव निवास कर रहे हैं, उनके रहने के लिए पृथ्वी आसानी से अनुकूल रहेगी चलिए कुछ पॉइंट्स को पढ़ते हैं जिससे आपको समझ में आ जाएगा।

 

1. वायु का प्रदूषित होना(air pollution)

 

आज के समय में जो हमारी वायु है, इतनी प्रदूषित हो सके हो चुकी है, कि वायु के जरिए हमें अनेकों बीमारियां होने लग रही हैं ,यदि हम अपने वातावरण में वायु को अच्छी तरीके से शुद्ध ना करें तो आपको सांस की बीमारी दिल की बीमारी आदि जैसी बीमारियां हो सकती हैं तो हमें आज के दौर में वायु प्रदूषित को बचाना है ,तो हमें क्या करना चाहिए हमें पेड़ पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाना चाहिए हम यह नहीं कहते कि आप ज्यादा पेड़ लगाएं आप 1 साल में कम से कम एक पेड़ ही लगाएं तो हमारे वातावरण के लिए बहुत ही अधिक हो जाएगा यदि प्रति व्यक्ति अपने जीवन काल में प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाता है तो हमारा वाता वरण बहुत ज्यादा शुद्ध रहेगा।

2.जल प्रदूषण(water pollution)

हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन होता है अगर हमारी पृथ्वी पर पीने लायक शुद्ध जल नहीं बचता है तो हम कहीं ना कहीं दूषित वाटर को पीते हैं जिससे कि हमें अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं यदि हम दूषित जल को पीते हैं, तो हमारा जीवन भी घट सकता है, तो अगर हम अपने जो जल है जल को स्वच्छ रखना चाहते हैं ,तो हमें अपने पृथ्वी को सबसे पहले स्वच्छ रखना होगा पृथ्वी कैसे स्वच्छ रहेगी हम पृथ्वी पर जो हमारी गंगा यमुना जो नदियां हैं उसको हमें स्वच्छ करना होगा जहां पर पानी का भंडार होता है, उसकी साफ-सफाई अच्छे से करनी होगी तभी हमारा जल जा करके सुधरेगा और जितनी ज्यादा ज्यादा हम पृथ्वी पर पेड़ लगाएंगे उतने ज्यादा ज्यादा हमारा जल स्वच्छ होगा।

 

3.मृदा प्रदूषण

 

पृथ्वी हमारी माता है, पृथ्वी से हम सभी चीजों को उत्पन्न करते हैं, और पृथ्वी में ही नष्ट करते हैं यदि हम इस पृथ्वी को प्रदूषित कर देते हैं, तो यह पृथ्वी में हमारे लिए कुछ उगायेगी नहीं तो पृथ्वी को अगर हम स्वच्छ रखना चाहते हैं, तो पृथ्वी में हम जैसे प्लास्टिक वाली चीजों को ना फेंके और इसको ज्यादा से ज्यादा plastic-free रखें जैसे आफ पॉलीथिन का उपयोग करते हैं पॉलिथीन फेंक देते हैं तो वह पृथ्वी में क्या करती है, कि मृदा प्रदूषण का कारण बनती है यही कारण है कि हमारी पृथ्वी के उर्वरक छमता है वह घटती जा रही है ।

उपसंहार

 

अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि अगर आप अपना जीवन अच्छे से बिताना चाहते हैं। बीमारी मुक्त बिताना चाहते हैं, तो आप अपने वातावरण को जितना ज्यादा हो सके उतना स्वच्छ रखिए और जैसे मृदा प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण इन सारी चीजों को सुधार करने की कोशिश करिए अगर आपको यहां पोस्ट अच्छी लगती है तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *