Board ki copy me kaise likhen ki jyada se jyada number mile,/बोर्ड की कॉपी में कैसे लिखें की अच्छा नंबर मिल जाए

 

Board ki copy me kaise likhen ki jyada se jyada number mile,/बोर्ड की कॉपी में कैसे लिखें की अच्छा नंबर मिल जाए
तो मेरे प्यारे दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं ,आखिरकार आप किसी भी परीक्षा में कॉपी लिखते समय हमें किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए यह बातें बहुत छोटी होती हैं, बताने लायक तो नहीं होती लेकिन फिर भी मेरे प्यारे दोस्तों आप लोग बहुत सारी गलतियां करते हैं, अगर आपने कॉपी में लिखते समय यह सारी गलतियां करते हैं, तो आपको बचना होगा वह गलतियां क्या है, हम आपको पूरी जानकारी देंगे और आशा करते हैं, कि आप पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार होगी क्योंकि इस पोस्ट को थोड़ा लिखने में मेहनत लगी है, इसलिए हम आपको करते हैं ,कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर जाइएगा और अच्छी तरीके से अपनी कॉपी में अपनी राइटिंग को सुधार यह देखिए इस पोस्ट में हम क्या बताने वाले हैं, और आप कौन क्या समझाने वाले हैं ,सारी चीजों को यहां पर हम बताएंगे और कुछ पॉइंट्स बताएंगे जिससे कि आपको अपनी राइटिंग को सुधारना आवश्यक होगा।

1. सही pen 🖋️ ka चुनाव

एग्जाम हम अगर सही पेन का यूज नहीं करते हैं तो जो भी चीज हम लिखते हैं वहां पर वह लिखावट अच्छी नहीं लगती है ,और लिखते समय हमें लिखावट बहुत ही ज्यादा ध्यान देना होगा आप अगर लिख रहे हैं, तो आप ज्यादातर एक काली पेन और एक नीली पेन का ही उपयोग करना चाहिए जिससे कि राइटिंग हमें शुद्ध और सिंपल तरीके से दिखे और जहां तक बात है कि आप काली से हेडिंग डाल सकते हैं और ब्लू पेन से आप पूरी कॉपी को अपने लिख सकते हैं अगर आप इस तरीके से अपनी कॉपी लिखते हैं तो आपकी काफी आकर्षक लगेगी और जो भी एग्जामिनर उस कॉपी को चेक करेगा वह देखते ही समझ जाएगा कि बच्चे ने बहुत अच्छा लिखा हुआ है यह यह कॉपी आकर्षित रहेगी और आपको अच्छा नंबर देकर जाएगी।

2. शुद्ध लिखना
यदि आप एग्जाम में कॉपी लिख रहे हैं तो आपको शुद्ध लिखना आना चाहिए कि कौन सी मात्रा हमें कहां लिखनी है कहां नहीं लिखनी है यह चीज हमें ध्यान देना चाहिए शुद्ध लिखने का मतलब है, कि आप अच्छा नंबर पाने की उम्मीद रख रहे हैं, अच्छा नंबर पाने के लिए हमें मात्राओं का भी ध्यान देना चाहिए तो हम बात कर रहे हैं, इसमें कि हम कॉपी लिखते समय अच्छा नंबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं तो उसका भी एक रीजन होता है, कि जो भी हमारे दोस्त अच्छा नंबर पाते हैं वह अपनी कॉपी में शुद्ध लिखना ज्यादा पसंद करते हैं मात्राओं का उलटफेर आपके लिए घातक साबित होता है अगर examnanar देख लेता है ,कि आपने कॉपी में मात्राओं का गलत उपयोग किया है, तो आपको वह नंबर कम देता है।

3. सीधी लिखावट में लिखना
अगर आप एग्जाम में कॉपी लिख रहे हैं, तो आपको हमेशा याद यान देना है कि आप उसको हमेशा सीधी लिखावट में लिखें सीधी लिखावट का मतलब आप अक्षरों को सीधा बनाकर लिखें यदि आप अक्षरों को सीधा बनाकर लिखते हैं ,तो आपका जो लिखावट है, वह अच्छी तरीके से समझ में भी आता है, और वह राइटिंग हमें आकर्षित दिखाई देती है, तो आप हमेशा से भी लिखावट के जरिए एग्जाम में अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं सीधी लिखावट हमेशा समझ में आती है ,और पढ़ने में आसानी होती है, तो इसलिए हम आपसे कह रहे हैं, कि आप हमेशा सीधी लिखावट को पढ़ने और लिखने का ही प्रयास किया करें।

तो उपर्युक्त तरीकों में हमने आपको बताया कि आप अपनी राइटिंग को सुधार करके अपनी कॉपी में कैसे एक बेहतर राइटिंग लिख सकते हैं तो मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको उपर्युक्त जो पॉइंट सामने बताए हैं, अगर आपको थोड़ा भी समझ में आता है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों तक शेयर करिए ताकि हमें भी थोड़ी मदद मिल सके अपनी बात आप लोगों को पहुंचाने में तो चलिए मेरे प्यारे दोस्तों आपको फिर मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद जय भारत।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *