RRB JE Recruitment 2023 Notification

RRB JE Recruitment 2023 Notification : रेल मंत्रालय की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी, जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए 1 लाख से ज्यादा निकली भर्तियां

RRB JE Recruitment 2023 Notification : रेल मंत्रालय की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी, जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए 1 लाख से ज्यादा निकली भर्तियां

RRB JE Recruitment 2023 – रेलवे में नौकरी पाने के लिए लाखों परीक्षार्थी इस समय रेलवे जूनियर इंजीनियर की तैयारी कर रहे हैं, इस समय रेल मंत्रालय की तरफ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ रही है कि रेलवे की तरफ से RRB JE Recruitment 2023 के लिए जल्द ही भर्तियां आने वाली है और यह भी बताया जा रहा है की लगभग एक लाख से अधिक पोस्ट रेलवे में JE इस समय खाली है, जिसमें सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल एवं अन्य पदों की वैकेंसीयों पर रिक्त पद खाली है |

RRB JE Recruitment 2023 Notification

RRB JE total vacancies 2023 –

हाल ही में आरटीआई आने के बाद पता चला है कि जूनियर इंजीनियर और ALP के पदो के लिए कुल 190000 के आसपास वैकेंसी या खाली पड़े हैं जिसमें से सिविल के लिए कुल 87654 इलेक्ट्रिकल के लिए 38096 तथा मैकेनिकल के लिए 64346 पोस्ट खाली है और अन्य भी डिपार्टमेंट की वैकेंसी या खाली है जिसमें से कुल वैकेंसी की बात करें तो लगभग 190000 वैकेंसी या खाली पड़ी है |

RRB JE Recruitment 2023 Date –

सरकार की तरफ से इस समय खाली पदों पर वैकेंसी या मिशन मोड पर भरी जा रही है तो आशंका यही जताई जा रही है कि आरआरबी जेल की वैकेंसी आ जनवरी के महीने में देखने के लिए मिल सकती है इसलिए आप अपनी तैयारी को करते रहिए क्योंकि जनवरी 2023 तक RRB JE की वैकेंसी आ सकती है जैसा कि पहले भी बताया जा रहा है कि जो सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद खाली थे उनकी वैकेंसी देखने को मिलेगी और साथ ही हो सकेगा तो इसी के साथ खाली पड़े जूनियर इंजीनियर के पदों की भी वैकेंसी आ आ सकती हैं |

RRB OFFICIAL WEBSITE –

आप रेलवे में खाली संबंधित सभी भर्तियां रेलवे की अधिकारीक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ से जाकर प्राप्त कर सकते हैं यदि किसी भी प्रकार की भर्तियां संबंधित जानकारी आती है तो सबसे पहले वह रेलवे के अधिकारी वेबसाइट पर अपडेट की जाती है |

RRB JE EXAM SYLLABUS 2023 –

रेलवे की तरफ से कराए जाने वाली जूनियर इंजीनियर की परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है CBT 1 और CBT 2, CBT 1 में गणित, रीजनिंग, जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं तथा cbt2 में आपके टेक्निकल से संबंधित सवाल, विज्ञान, पर्यावरण संबंधित सवाल रहते हैं |

इस समय सभी राज्य एवं केंद्र सरकार में खाली भर्तियां मिशन मोड में भरी जा रही है इसलिए संभवत यही जताया जा रहा है कि रेलवे की तरफ से जल्द ही जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां देखने के लिए मिल सकती है इसलिए आप अपनी तैयारी में जुटे रहे क्योंकि जब आपकी वैकेंसी आएगी तब तक आपकी तैयारी आधे से ज्यादा खत्म हो चुकी होंगी और आपको ज्यादा मेंटली प्रेशर ना लेना पड़े इसलिए आप अपनी तैयारी में जुटे रहे संभावना यही है कि रेलवे की तरफ से आरआरबी जे के लिए जल्द ही वैकेंसी आ सकती है |