UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP- Admit Card 2023 Download Roll Number -upmsp.edu.in SearchStudents.aspx

UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP- Admit Card 2023 Download Roll Number -upmsp.edu.in SearchStudents.aspx

UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP- Admit Card 2023 Download Roll Number -upmsp.edu.in SearchStudents.aspx

UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP- Admit Card 2023 Download Roll Number. UP Board 12th Admit Card 2023, Download Roll Number List, upmsp.edu.in UP Board Students Roll Number Search : How to Find 10th and 12th Roll Number
आप सभी Up Board विद्यार्थी अब स्वयं से रोल नम्बर यानी अपना अनुक्रमांक 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए सर्च कर सकते हैं, नीचे हम इस पोस्ट के माध्यम से बात रहे हैं कि कैसे UP Board Students Roll Number आप अपने रोल नम्बर को खोज पाएंगे।

UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP- Admit Card 2023 Download Roll Number -upmsp.edu.in SearchStudents.aspx

ऑनलाइन रोल नम्बर कैसे प्राप्त करें –

अब यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रोल नम्बर सरलता से ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और हम डायरेक्ट लिंक भी दे रहें हैं, जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते हैं |

How to Find Download Roll Number –

  1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जाने के बाद मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में करें– Click Here
  2. होमपेज पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल करें।
  3.  अब आपको वर्ष 2023 के हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट के परीक्षाथीं अपने शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों की जाँच करने हेतु लॉग इन करें। विवरण में त्रुटि होने की दशा में उसके सुधार हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन देना होगा । Notification- 01/02/2020 दिखेगा।
  4. यहां पर आपको 2020 लिखा दिखाई देगा, लेकिन आपका जो रोल नम्बर निकल कर आएगा, वो 2023 के लिए ही होगा।

अगर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र नही ले गए तो क्या होगा ?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं प्रवेश पत्र 2023 एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा | यदि किसी का प्रवेश पता खो जाता है तो वह तुरंत अपने कॉलेज के प्रिन्सिपल से सम्पर्क करे. अधिकतर यह देखने में आया है की प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है या केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर आधारित हो सकता है |

यूपी बोर्ड प्रवेश पत्र खो जाने पर क्या करें?

प्रवेश पत्र खोना एक बहुत ही गंभीर समस्या है इससे निपटने के लिए छात्रों को चाहिए की वे प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी करा के पहले ही रख लें और ऎसी स्थिति आने पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र ही प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवा कर परीक्षा केंद्र में बैठ सकते हैं | बाक़ी केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर व बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित होती है | इसलिए सावधानी से प्रवेश पत्र रखें खोएं न खोने की स्थिति में आप एग्जाम से वंचित भी किये जा सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *