Up baord 2023

Up board Exam 2023:: उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया नया ऐलान,बच्चों की मौज ही मौज

Up board Exam 2023up:: उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया नया ऐलान,बच्चों की मौज ही मौज
इस बार सरकार मेधावियों को इतना देगी इनाम

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2022 में राज्य या जिला स्तर की मेरिट में स्थान बनाने वाले मेधावियों को 4.73 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यूपी बोर्ड के साथ ही संस्कृत शिक्षा बोर्ड,के बच्चों को भी इनाम देने का कार्य करेगी।

सीबीएसई बोर्ड ने भी बच्चों के लिए इतनी राशि देने का किया एलान

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉरइंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान बनाने वाले 148 मेधावियों को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

Up baord 2023
Up baord 2023

जिला के टॉपर्स को मिलेंगे इतने रुपए

जबकि यूपी बोर्ड के उन 1549 छात्र-छात्राओं को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा जिन्होंने जिला स्तरीय मेरिट में स्थान बनाया है। कुल 1697 मेधावियों को पुरस्कार मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने जिलावार 4.73 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। हालांकि मेधावियों को कब और कैसे पुरस्कार की राशि मिलेगी यह स्पष्ट नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बजट आवंटित होने की पुष्टि की है।

लखनऊ के मेधावियों को सर्वाधिक 29 लाख

शासन की ओर से जो बजट आवंटित किया गया है उसमें सर्वाधिक 29.20 लाख रुपये लखनऊ के मेधावियों को मिलेगा। राज्य स्तरीय मेरिट में लखनऊ के 25 मेधावियों को एक-एक लाख, यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट में स्थान पाने वाले 20 बच्चों को 21-21 हजार मिलेगा। बलिया के छात्र-छात्राओं को 24.62 लाख, कानपुर नगर के होनहारों को 14.73 लाख जबकि प्रयागराज के बच्चों को 12.57 लाख का पुरस्कार मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *