Up board : अब घर बैठे करें अपने मार्कशीट में ऑनलाइन संशोधन,/ जानिए कैसे करें ऑनलाइन संशोधन

 

Up board : अब घर बैठे करें अपने मार्कशीट में ऑनलाइन संशोधन

Up board : अब घर बैठे करें अपने मार्कशीट में ऑनलाइन संशोधन,/ जानिए कैसे करें ऑनलाइन संशोधन

  • हैलो आप सबके लिए बहुत ही बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, हम आपको बताने जा रहे हैं, यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की तरफ से बहुत ही बड़ी खबर निकल कर आ रही है, अब आपकी जो मार्कशीट की संशोधन की प्रक्रिया है ,अब आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं ,वह कैसे करेंगे हम आपको नीचे पोस्ट में पूरी डिटेल बताएंगे तो आप सभी लोग इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए।

मार्क शीट में संशोधन  करें
जैसा की आप सभी को पता है, कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने बहुत ही बड़ी अनाउंसमेंट की है उन्होंने कहा है, कि जो अपनी मां की सीट है उसकी दो संशोधन की प्रक्रिया है, अब आप ऑनलाइन भी करा सकते हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगे चलिए हम बारी-बारी से एक एक पॉइंट आपको बताते हैं।
सबसे पहले आपको upmsp.nic.in वेबसाइट पर चले जाना है, आप वहां पर यूपी बोर्ड की जो ऑफिसियल वेबसाइट है ,वहां पर पहुंच जाएंगे तो आपको कुछ इस तरीके से इंटरफेस देखने को मिलेगा।

इसमें आप जो आपका नीले कलर का पहला आइकन दिख रहा है, उस पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी जो इस प्रकार से है।

जो आपको ऊपर विंडो खुली हुई है, उसमें आप अपना जिस ईयर में है ,2022 में है, 2022 में या आप अपना रोल नंबर, डिस्ट्रिक्ट और उसके बाद सुरक्षा कोड जो आपका दिया है, सेव कर दी को नीचे आपका दिया होगा उसे डाल करके आपको सम्मिट कर देना है।

डिटेल फिल करने के बाद क्या करें।

जब आप अपनी सारी डिटेल उसमें भर कर के फिर कर देंगे तो आपको जो भी संशोधन कराना होगा उसके लिए आपको उसके उस से रिलेटेड आपको डाक्यूमेंट्स फील करके उसमें भेजना होगा तो आपको इस तरीके से जो बोर्ड के लिए भेजा जाएगा उसके द्वारा चेक करने पर आपको उसमें दिखाएगा कि आप वेरीफाइड हैं या अनवेरीफाइड है ,तो इस तरीके से आप पूरा संशोधन कर सकते हैं, तो अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हुई हो तो आप इस पोस्ट को जरुर शेयर करिए।।


कब होगी अर्धवार्षिक परीक्षा

Uttar Pradesh madhyamik Shiksha Parishad board ki taraf se ardhvaarshik Pariksha ko lekar ke abhi yahi khabar a rahi hai ki jo aapki ardhvaarshik Pariksha hai vah October mah ke dusre saptah se prarambh hone ki sambhavna jatai ja rahi hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *