Up board 2023

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा की OMR शीट में लिखा होगा रोल नंबर, काटने व व्हाइटनर को लेकर ये हैं यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा की OMR शीट में लिखा होगा रोल नंबर, काटने व व्हाइटनर को लेकर ये हैं नियम

10वीं परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल करने जा रहे यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की सहूलियत का भी ख्याल रखा है। बोर्ड ने ओएमआर शीट पर रोल नंबर और विषय पहले से मुद्रित करा दिए हैं।

यूपी बोर्ड की 16 फरवरी से प्रस्तावित हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल करने जा रहे यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की सहूलियत का भी ख्याल रखा है। बोर्ड ने ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक और विषय पहले से मुद्रित करा दिए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान शीट भरते समय गलती की आशंका न रह जाए। ओएमआर के संबंध बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने 25 जनवरी को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार परीक्षा के दौरान यदि ओएमआर भरने में कोई गलती हो जाती है तो उसे काटकर, मिटाकर या व्हाइटनर आदि लगाकर सुधारने की कोशिश नहीं करनी है। ऐसी शीट को निरस्त करके ऑरेंज कलर की अतिरिक्त ओएमआर शीट परीक्षार्थियों को दी जाएगी जिसमें उसे अनुक्रमांक, विषय समेत अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भरनी होगी।
खास-खास

Up board 2023
Up board 2023

ओएमआर के मुख्य भाग में गोलों को नीले/काले बाल प्वाइंट पेन से भरना होगा।

– परीक्षार्थी जो ओएमआर भरेंगे उसका मिलान करना कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी।

– ओएमआर शीट भरने से पहले निर्देश को पढ़ना
चाहिए।
हेराफेरी रोकने को रहेगा काउंटर फॉइल

ओएमआर की हेराफेरी रोकने के लिए बोर्ड ने काउंटर फॉइल की व्यवस्था की है। ओएमआर की छपाई दो भागों में हुई है। ऊपर मुख्य भाग तथा नीचे काउंटर फॉइल है। परीक्षा के बाद कक्ष निरीक्षक ओएमआर के ऊपर व नीचे के भाग को काटकर अलग करेंगे और अलग-अलग लिफाफे में सील करके जमा कराएंगे।
हाईस्कूल डेटशीट

16 फरवरी गुरुवार प्रात 08-11.15 बजे तक हिंदी व
प्रारंभिक हिंदी
– 21 फरवरी मंगलवार प्रात 08-11.15 बजे तक
गणित
सायं 02-5.15 बजे तक कंप्यूटर
– 22 फरवरी बुधवार- प्रात 08-11.15 बजे तक संस्कृत
– 23 फरवरी गुरुवार – प्रात 08-11.15 बजे तक
वाणिज्य
– 27 फरवरी सोमवार प्रात 08-11.15 बजे तक
विज्ञान
– 01 मार्च बुधवार- प्रात 08-11.15 बजे तक अंग्रेजी
– 03 मार्च शुक्रवार- प्रात 08-11.15 बजे तक
सामाजिक विज्ञान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *