The most powerful way to prepare for the UP Board Exam 2023, if you want to get 95% in the board exam, then definitely read this

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का तैयारी करने का सबसे जबरदस्त तरीका, बोर्ड परीक्षा में 95% लाना है तो यह जरूर पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का तैयारी करने का सबसे जबरदस्त तरीका, बोर्ड परीक्षा में 95% लाना है तो यह जरूर पढ़ें

मेरे प्यारे बच्चों नमस्कार आपके अपने इस प्यारे से पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं आखिरकार 2023 बोर्ड में हम अपनी तैयारी किस टाइम टेबल के अनुसार करें कौन सा टाइम टेबल हमारे लिए बेस्ट होगा और कौन से टाइम टेबल को हम फॉलो करके अपने एग्जाम में अच्छा से अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं, तो मेरे प्यारे बच्चों हम आपको आज हम बताएंगे कि आप किस टाइम में ज्यादा पढ़े किस टाइम में आपको लिखना है, और किस टाइम में आपको भोजन करना है ,किस टाइम में आपको खेलना है, सारी चीजों को डिस्कस करने वाले हैं ,और आपको हम एक बेहतरीन टाइमटेबल भी देंगे जिससे कि आपके नंबर में इंप्रूवमेंट हो।

The most powerful way to prepare for the UP Board Exam 2023, if you want to get 95% in the board exam, then definitely read this

मेरे प्यारे बच्चों हम आपको बताना चाहेंगे कुछ पॉइंट्स के बारे में जिसे आप फॉलो करके अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

1.सही सिलेबस की जानकारी न होना

मेरे प्यारे बच्चों हम आपको बताना चाहेंगे कि आप को आप किस क्लास में पढ़ रहे हैं। उन सारे सब्जेक्ट के सिलेबस के बारे में आपको अच्छी तरीके से मालूम होना चाहिए हमें पता होना चाहिए कि हम किस सब्जेक्ट में कितना सिलेबस पढ़ना है क्योंकि 2023 बोर्ड में बोर्ड ने 30 परसेंट जो सिलेबस है वह कट करके आपके सामने प्रस्तुत किया हुआ है तो आपको सबसे पहले यह चीज देखना है कि आपका जो सिलेबस है नया सिलेबस क्या है उसमें क्या काटा गया है क्या नहीं काटा गया है यह आपको अच्छी तरीके से देख लेना है तभी आपको आगे की पढ़ाई शुरू करनी है।

2. किस समय क्या स्टडी किया जाय

मेरे प्यारे बच्चों हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको किस समय किस चीज को फॉलो करना है हम किस समय रिवीजन कर सकते हैं हम किस समय लिख सकते हैं हम किस समय पूरा सिलेबस एक बार अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं। तो इसके लिए आपके पास कुछ पॉइंट्स हैं।

a) अगर आपको किसi सब्जेक्ट का रिवीजन करना है ।तो आपको रिवीजन का समय सुबह का समय निकालना होगा सुबह के टाइम आपका अधिवेशन बहुत ही अच्छी तरीके से होता है उस समय आपका माइंड फ्रेश रहता है ।और किसी भी चीज की टेंशन नहीं रहती है तो इसलिए आपको रिवीजन सुबह के टाइम में ज्यादा बेनिफिशियल रहेगा।

b) अगर आपको कुछ लिखने वाला कार्य करना है तो आप उसका टाइम शाम के समय रख सकते हैं,

क्योंकि उस समय हमारे दिन में बहुत सारे टेंशन रहते हैं, तो आप जब लिखने का कार्य करेंगे तो उन सारे टेंशन को भूल जाएंगे सिर्फ लिखने पर ध्यान देंगे।।

3. Exercise (व्यायाम) जरुर करें

अगर आप दिनभर स्टडी करके अपने माइंड को रिलैक्स करना चाहते हैं ,तो आप रिवीजन करने के बाद सुबह के टाइम आधा घंटा कम से कम आपको बयान जरूर करना होगा बयान करने से आपका जो ब्लड सरकुलेशन है वह अच्छी तरीके से बना रहेगा और आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे और दिन भर आपके अंदर एनर्जी बनी रहेगी।।

4. स्वस्थ भोजन करें

मेरे प्यारे बच्चों अगर आपको अपने माइंड को अच्छी तरीके से स्वस्थ रखना है तो आप बाहर की चीजों का कम से कम सेवन करें और मसालेदार चीजों का भी सेवन कम से कम करें अगर आप एग्जाम में 95% पाना चाहते हैं तो आप एग्जाम के समय ज्यादा से ज्यादा वर्कआउट करें और घर के भोजन का ही सेवन करें।।

सुझाव –

लास्ट में हम यही कहेंगे मेरे प्यारे बच्चों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगते हैं ,तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने उन मित्रों तक पहुंचाएं जो वह 2023 बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए भी आप पोस्ट बहुत ही बेनिफिट रहेगी तो आप से रिक्वेस्ट है कि आप इस पोस्ट को ज्यादा ज्यादा शेयर करें और अपने लक्ष्य के प्रति सुदृढ़ रहें और अच्छे से अच्छे मार्क्स पाने की कोशिश करें।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *